विदिशा l मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक प्रकरण में कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत तहसील ग्यारसपुर के ग्राम बोरीरामपुर निवासी सौरभ पिता छोटेलाल जगत उम्र 28 साल की कृषि कार्यो के दौरान करंट लगने से की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती अनीता सिंह गौड़ को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं अंत्येष्टि अनुदान रूपए चार हजार इस प्रकार कुल राशि चार लाख चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।