मुआवजे के लालच में दुष्कर्म की झूठी शिकायत करने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई

छिंदवाडा़ l देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत की माने तो गत एक जून को थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 साल की युवती के परिजनों ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी बाजार जाने की बात कहकर निकली थी और लापता हो गई। पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, 13 जून को युवती लौट आई और बयान दिए कि माता-पिता ने डांटा तो वो पैदल तामिया चली गई, वहां से सौंसर के जामसांवली मंदिर गई और यहां से इमलीखेड़ा आई, जहां कुछ लोगों ने उसे देखा और फिर थाने छोड़ दिया। इसके बाद अचानक इस मामले में दुष्कर्म की शिकायत सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने पता किया तो सच सामने आया कि युवती ने घर से भागने के बाद मर्जी से विवाह रचा युवती घर से भागी और कुछ दिनों से अपने साथ मजदूरी करने वाले युवक इमलीखेड़ा निवासी अनिल कंटक के साथ छह जून को परासिया रोड षष्टी माता मंदिर पहुंचकर प्रेम विवाह रचा लिया। और फिर घर चली गई। यहां उसे विवाह को लेकर डर था तो उसने परिजनों को सच नहीं बताया, इसके बाद युवती की मां ने पूरी कहानी रची और शुरुआत से मुआवजे की मांग को जोर देने लगी, लेकिन उसका सच सामने आ गया।