किसान भाई एमपी फार्मगेट एप के माध्यम से घर बैठे कर सकते है अपनी उपज का विक्रय
बड़वानी /कृषि उपज मंडी समिति बडवानी द्वारा किसान भाईयों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि समस्त किसान भाई अपनी कृषि उपज को एम.पी. फार्मगेट एप के माध्यम से खेत, खलिहान, घर से ही विक्रय कर सकते है। और अपनी उपज का सही मूल्य एवं भुगतान प्राप्त कर सकते है। किसान भाई अपने मोबाईल पर गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से एम.पी फार्मगेट पर को डाउनलोड कर अपनी जानकारी डालकर एक लॉगिन पासवर्ड बनाकर उपयोग कर सकते है। किसान द्वारा एप लॉगिन कर अपनी उपज का आफर एप पर डाला जावेगा, उसी एप पर व्यापारी द्वारा लॉगिन कर किसानो द्वारा डाले गये आफर को देख सकेगा। किसान एवं व्यापारी द्वारा डाले गये आफर मन्जुर होने पर व्यापारी द्वारा सौदा पत्रक बनाया जाकर भुगतान की प्रक्रिया की जा सकेगी। व्यापारी द्वारा भुगतान पत्रक बनाने के पश्चात उसी दिन कृषक को उसकी उपज का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। तथा किसान भाई फार्मगेट एप के माध्यम से किसी भी मंडियों के जिन्सों के पूर्व दिनों के भाव देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है। एम.पी फार्मगेट एप के माध्यम से बडवानी जिले की मंडियों के अंतर्गत वर्ष 2022 से माह सितम्बर 2024 तक कुल 2889 किसानो के पंजीयन हुऐ जिसमें कुल खरीदी गई मात्रा 1806670.94 क्विंटल जिसका मूल्य 522.23 करोड रूपये फार्मगेट एप के माध्यम से किसानो व व्यापारियों के मध्य क्रय विक्रय संव्यवहार हुआ है।