छिन्दवाड़ा मिलेट्स फूड फेस्टिवल में सांसद श्री साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनसमुदाय से अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने की अपील

छिन्दवाड़ा मिलेट्स फूड फेस्टिवल 2025 का आयोजन आज पोला ग्राउंड छिन्दवाड़ा में किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनसमुदाय को क्षय रोग के बारे में जानकारी प्रदाय की व अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने के लिये अपील की और टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत आज सांसद श्री साहू, श्री शेषराव यादव एवं नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके ने निक्षय मित्र बनकर 5 टीबी मरीज़ों को पोषण आहार के लिये (6 माह) गोद लिया।