भोपाल l वन, पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने मध्यप्रदेश के 1950 संवर्ग के आईएफएस श्री जे.जे. दत्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री दत्ता को राज्य और देश के वन्यजीव संरक्षण और अनुसंधान में उनके असाधारण और अद्वितीय योगदान के लिये लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। ये प्रदेश के लिये गौरव थे।

मंत्री श्री रावत ने श्री दत्ता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजन को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।