विदिशा l कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य को नाबार्ड बैंक की जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर ने सौजन्य भेंट कर नाबार्ड के माध्यम से किसानो को उद्यानिकी फसलों व डेयरी प्रबंधको की ओर अग्रसर करने हेतु जिले में किए जा रहे प्रयासो से अवगत कराते हुए उन्होंने एफपीओ योजना की कार्यप्रणालीआगामी श्बिजनेस प्लानसदस्यों की संख्या बढ़ानेविभिन्न ऑनलाइन माध्यमो से मार्केटिंग करनाउत्पाद की ब्रांडिंग करनानवाचार करना तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेना आदि विषयों पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए गए।

 

केंद्र सरकार ने किसान एफपीओ योजना लॉन्च की है जो किसानों के लिए बेहद लाभदायक होगी।  सरकार का उद्देश्य एफपीओ के माध्यम से देश में कृषि सेक्टर को आगे बढ़ानाएफपीओ एक प्रकार का किसान उत्पादक संगठन है जो किसानों के हित में कार्य करेगा। ये संगठन कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होगा। केंद्र सरकार की ओर से इन्हीं संगठनसमूहों को 15-15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। किसानों के इन संगठनों को वही लाभ मिलेंगे जो किसी कंपनी को मिलते हैं। केंद्र सरकार ने किसानों को विशेष सुविधाएं पहुंचाने के लिए ये योजना आरंभ की है। किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 11किसानों को संगठित श्होकर अपनी श्कृषि कंपनी या संगठन बनाना होगा। केंद्र सरकार की तरफ से संगठन के काम को देखने के बाद 15 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। ये रकम संगठन को तीन सालों में मिलेगी। यदि संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करे तो उससे न्यूनतम तीन सौ किसान जुड़े होने जरूरी है।