भोपाल l राष्टपिता महात्मा गांधी के 155 वे जन्म दिवस पर गांधी भवन में महामहिम  राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी और  लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गांधी जयंती पर आयोजित आओ जाने गांधी के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम  पुरस्कार रिशिता मौर्य   द्वितीय पुरस्कार शारदा विद्या मंदिर की शीतल गुप्ता तृतीय मदीहा खान को  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दिया गया चिन्हित पेंटिंग को गांधी भवन में प्रदर्शित भी किया गया ।