भोपाल l "विश्व युवा कौशल दिवस"पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल के मुख्य आतिथ्य में 15 जुलाई को शासकीय संभागीय आईटीआई, गोविंदपुरा में जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। मंत्री श्री टेटवाल आईटीआई में नव निर्मित प्रोडक्शन शॉप "MP Koushal Corner" का उद्घाटन करेंगे। साथ ही UN Women और UNFPA कार्यक्रम में लाभान्वित अभ्यर्थियों से संवाद करेंगे। मंत्री श्री टेटवाल "आईटीआई ऑन व्हील" का शुभारम्भ भी करेंगे। इसी के साथ "MP Skills World" ई-पुस्तिका एवं आईटीआई में निर्मित उत्पादों की ब्रांडिंग का शुभंकर 'Made in ITI' का विमोचन करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता 2024 में पदक प्राप्त विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को चयनित करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जायेगा और उत्कृष्ट आईटीआई के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा।