भोपाल l आज भी विधानसभा में कांग्रेस हमलावर रही कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने अवैध रेत खनन के खिलाफ सदन में मोर्चा खोल दिया उन्होंने बताया कि खनन का खुला खेल चल रहा है परंतु कोई रोकने वाला नहीं है l उन्होंने दो टूक सदन में कहा की राजेश पाठक की रेत खदान निरस्त की जाए l