सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती की एक महिला अनीता सिंह अपने पति ईश्वर सिंह बरगाही के साथ सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान भरे बाजार  रवि रैकवार, नितिन सोंधिया और अतुल सोधिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने ही गोली मारी है जो महिला की गर्दन में ही फंसी हुई है। आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। बरगाही परिवार ने इस संबंध में कई बार कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई की होती तो आज वह महिला घायल अवस्था में अस्पताल में ना पड़ी होती फिलहाल पूरे मामले की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस का कहना है कि महिला की गर्दन में गोली लगी है या चाकू अभी यह तय नहीं हो पाया है