छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषि अवसंरचना निधि के संबंध मे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा सभी संबंधित विभाग प्रमुख एवं बैंक अधिकारियों को नियत समय पर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये गये। समस्त बैंक को निर्देषित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी कृषि अवसंरचना निधि के प्रकरणों को शतप्रतिशत स्वीकृत कर डिस्बर्स कराये।

कृषि अवसंरचना निधि में जिले के किसान, उद्यमी, एफपीओ, स्वसहायता समूह, सेवा सहकारी समिति द्वारा वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग यूनिट, प्रसंस्करण इकाई, जैविक आदानों का उत्पादन, नर्सरी, ड्रोन की खरीदी, सीड प्रोसेसिंग यूनिट, कस्टम हायरिग सेन्टर आदि के संबंध में कृषि अवसंरचना निधि मे आवेदन करने पर उन्हें विभागीय योजनाओं के अनुदान लाभ के अतिरिक्त बैंक से लिये गये ऋण पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत छूट का प्रावधान हैं। 

आत्मा योजनांतर्गत कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा में कलेक्टर महोदय द्वारा कहा गया कि प्राकृतिक खेती समय की मांग है, इसे अपनाये किसान। बैठक में जिले के प्रगतिषील किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं समस्त विभागीय अधिकारी सम्मिलित रहे। परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने एवं नरवाई प्रबंधन के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक मे प्रगतिषील कृषक श्री बलवीर चन्द्रवंषी, श्री अरविंद उसरेठे, श्री चंद्रहास सूर्यवंषी, श्री सुन्दरलाल नागवंषी आदि द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये। 

बैठक में श्री जितेन्द्र कुमार सिंह उप संचालक कृषि, श्री अरविंद कुमार लीड बैंक मैनेजर, श्री एम एल उइके उप संचालक उद्यानिकी छिंदवाडा, श्रीमति श्वेता सिंह जिला प्रबंधक नाबार्ड, श्री जी एस डेहरिया उपायुक्त सहकारिता, श्री अभय कुमार जैन महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाडा, कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आरसी शर्मा कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव छिंदवाड़ा की कृषि वैज्ञानिक डॉ सरिता सिंह ,श्रीमति रेखा आहिरवार जिला प्रबंधक एनआरएलएम, श्री बरकडे महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, श्री समीर पटेल सहायक कृषि यंत्री, श्री राजेन्द्र सिंह सहायक संचालक मत्स्य पालन छिंदवाडा, सहायक संचालक कृषि श्री मति सरिता सिंह श्री दीपक चौरसिया उपपरियोजना संचालक आत्मा श्रीमति प्राची कौतू एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी श्री सचिन जैन , अश्विनी सिंह उपयंत्री , सभी बीटीएम एटीएम ,एफपीओ के जिला प्रतिनिधि, आरपीएलसी, सृजन एनजीओ, हकदर्षक, ग्रीन फाउंडेषन, कोफे के अधिकारी एवं प्रगतिषील कृषक उपस्थित रहे।