रीवा जिले में आई एफ़ एफ़ डी सी विक्रताओ हेतु नैनो उर्वरको के उपयोगिता पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ डी के सोलंकी सर (राज्य विपणन प्रबंधक ,इफको भोपाल ) , एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री मृत्युंजय तिवारी जी, ( आम सभा सदस्य इफको नई दिल्ली) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में रीवा, मऊगंज एवं सीधी जिले के समस्त आई एफ़ एफ़ डी सी संचालकों ने भाग लिया गया । कार्यक्रम में श्री तिवारी जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को इफको के बारे में सामान्य जानकारी दी गई एवं इफको द्वारा चलाए जा रहे उन्नयन कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया । राज्य विपणन प्रबंधक महोदय सर के द्वारा सभी प्रतिभागीयो को  नैनो उर्वरकों जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो कॉपर, नैनों जिंक के उपयोग व महत्व के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए , इनके अधिक से अधिक बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया एवं साथ ही इफको के अन्य उत्पादों उत्पादों एवम गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सभी प्रतिभागियो को बताया गया की नैनों उर्वरकों के प्रदर्शन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए एवम अधिक से अधिक किसानो के खेतो तक पहुंचाया जाए । अंत में क्षेत्रिय अधिकारी इफको रीवा द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागीयो का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।