रीवा l आज इफ़को द्वारा प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर कल्चुरीयान ब्लॉक के ग्राम मैथौरी  में डॉ डी के सोलंकी, राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ राजेश सिंह , (कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रीवा)  की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर डॉ अखिलेश पटेल ( मृदा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रीवा) , श्री राकेश अग्निहोत्री ( वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, रायपुर कलचुरियान विकासखंड ) श्री शिवेंद्र सिंह ( कृषि विस्तार अधिकारी) , सुरेन्द्र पाल सिंह क्षेत्रीय अधिकारी इफको रीवा सहित ग्राम मिथौरा के 40 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. डी के सोलंकी ,राज्य विपणन प्रबन्धक इफको भोपाल ने इफ़को के बारे जानकारी देते हुए सभी किसान भाइयों को इफको के नवीन उत्पाद - इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के फसल उत्पादन में उपयोग,  महत्व एवं होने वाले फायदों  के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इफको के  द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उन्नयन कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रदर्शन के परिणाम के बारे में विस्तार से समझाया गया । कार्यक्रम में डॉ. राजेश सिंह के द्वारा किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।  डॉ अखिलेश पटेल के द्वारा सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, मृदा उर्वरकता, एवं मृदा में जैविक कार्बन के महत्व के बारे में बताया गया। श्री राकेश अग्निहोत्री के द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं खेती में नैनो उर्वरकों के उपयोग को कैसे बढ़ाया जाए तथा कृषि में किसानों से अपनी मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने के लिए नवीन तकनीकी एवं नवीनतम आदानों का सही समय और उचित मात्रा में उपयोग करने के बारे में बताया।

अंत में सभी किसानों को  प्रक्षेत्र प्रदर्शन का भ्रमण कराया गया था तथा डॉ. डी के सोलंकी द्वारा  नैनो उर्वरकों के परिणामों से अवगत कराया सभी किसानों को नैनो उर्वरकों के अधिक से अधिक उपयोग की सलाह दी गईं।