इफको जबलपुर द्वारा क्षेत्रीय सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया l विपणन संघ के मैदानी अधिकारियों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे  मंडल प्रबंधक महोदय जबलपुर- श्री हीरेंद्र रघुवंशी सर, इफको राज्य विपणन प्रबंधक महोदय- डॉ डी. के. सोलंकी सर, जिला विपणन अधिकारी मंडला श्री आर. एस. तिवारी सर, जिला विपणन अधिकारी - नरसिंहपुर श्री मनीष चौरसिया सर इफको उपमहाप्रबंधक जबलपुर- श्री आर. के. मिश्रा सर के साथ  - साथ जबलपुर संभाग के भिन्न- भिन्न जिलो के इफको प्रतिनिधि गण, गोदाम प्रभारियों व  आपरेटर्स की उपस्थिति रही l 

कार्यक्रम की शुरुआत मे श्री मिश्रा सर ने इफको उत्पादों के विक्रय के माध्यम से   फेडरेशन को प्राप्त होने वाले मार्जिन व अन्य लाभो से संबंधित   चर्चा की l उसके पश्चात नैनो टेक्नोलॉजी को प्रभावशील एवं घरेलू  उदाहरणो के माध्यम से सरल भाषा मे समझाया व आदिकाल से अलग अलग क्षेत्रों मे हो रहे  नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोगों व लाभो को बताते हुए खेती मे नैनो टेक्नोलॉजी के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l

दानेदार यूरिया से नैनो यूरिया किस प्रकार बेहतर है इसको भी उदाहरणो के माध्यम से बताया l 

साथ ही धान व मक्का की फसल मे  किसानो को नैनो उर्वरको के प्रयोगों से होने वाले फायदो की चर्चा की तथा सभी साथियों से आग्रह किया की धान व मक्का की फसल मे ज्यादा से ज्यादा बीज उपचार करवाकर किसानो को जागरूक कर लाभ पहॅुचावे l

धान की फसल मे बदरा व खेरा रोग के नियंत्रण मे नैनो उर्वरको के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l

नैनो जिंक व नैनो कापर उत्पाद का वर्णन करते हुए धान मे नर्सरी अवस्था मे इनके प्रयोग की सलाह दी l

इसके पश्चात राज्य विपणन प्रबंधक महोदय डॉ सोलंकी सर ने रासायनिक उर्वरको के अत्यधिक  प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावो को बताते हुए नैनो उर्वरको का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l

खेती मे सुक्ष्मजीवाणुओ के महत्व को बताया व जैव अपघटक, जैव उर्वरको के प्रयोग की सलाह दी l

खेती मे मिट्टी परीक्षण के महत्व को बताते हुए उर्वरको के संतुलित प्रयोग की सलाह दी साथ ही मृदा नमुना लेने की विधि का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l

फील्ड भ्रमण के दोरान किसानो से नैनो उर्वरको के संबंध मे प्राप्त प्रतिक्रियाओं को सभी के समक्ष साझा किया l सभी से किसानो को नैनो उर्वरको की सही प्रयोग विधि, मात्रा व अवस्था को बताकर जागरूक कर  लाभ पहुँचाने का आग्रह किया l

भारतीय म्रदाओ मे जिंक की कमी का बखान करते हुए नैनो जिंक व कापर का प्रयोग करने की सलाह दी l

•मंडल प्रबंधक महोदय श्री रघुवंशी सर ने भी नैनो उर्वरको के प्रचार -प्रसार को बढ़ाने व किसानो को इसके प्रति जागरूक करने पर जोर दिया l
इसके पश्चात जबलपुर संभाग के प्रत्येक  जिलो के 1-1 गोदाम प्रभारी जिन्होंने नैनो उर्वरको के विक्रय मे उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया उन्हे शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l

अंत मे इफको प्रतिनिधि बालाघाट श्री वैदिक अगाल सर ने  कार्यक्रम मे पधारे सभी सम्मानीय अधिकारियों व कर्मचारियों  का आभार व्यक्त किया l