जबेरा l कृषि विभाग द्वारा विकासखंड जबेरा की ग्राम पंचायत नोहटा में शिविर लगाकर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग राज्य मंत्री मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी की उपस्थिति में किसानों को बीज मिनिकिट का वितरण किया।

            इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 380 किसानों को बीज मिनिकिट का वितरण किया गया। शिविर में कृषकों को डीएपी उर्वरक के विकल्पों, नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की उपयोग, पराली प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दी गई। कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी गई।