कृभको द्वारा किसान सभा अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड जबलपुर द्वारा किसान सभा अंतर्गत वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति , नगना जिला जबलपुर पर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस बी चौबे , सेवानिवृत्त उप महानिदेशक, पुलिस, जबलपुर , विशेष अतिथि महेश पालीवाल, संयुक संचालक, जैव खेती , कृषि विभाग , जबलपुर , श्री उपाध्याय जी, उपाध्यक्ष सेवी सह समिति है नगना
श्री डी बी सिंह, सहकारिता विकास प्रकोष्ठ, कृभको, भोपाल
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुज शर्मा , समिति प्रबंधक,नगना समिति ग्राम के किसानो की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मेरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का कृभको की और से हार्दिक स्वागत किया गया। कृभको संस्था का परिचय दिया जिसमें समिति उत्थान में किए जा रहे कार्यों की विवेचना की एवं कृभको के उत्पादों की जानकारी दी गई। किसानो को कृभको कम्पोस्ट खाद एवं तरल जैव उर्वरक की विशेषता बताया गया, किसानों को कृभको सिवारिका के उपयोग करने से फसल में होने वाले विकास एवं अधिक पैदावार होने के बारे मे समझाया गया।
कृभको के अन्य उत्पाद उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जिस पर
समिति पूर्व अध्यक्ष महोदय द्वारा समय-समय पर गॉव में सामाजिक व तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन करने पर कृभको का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कृभको द्वारा किए जा रहे वृक्षा रोपण की सराहना की.
कार्यक्रम में 60 से अधिक किसानों उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गौरव विश्नोई , वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको , जबलपुर द्वारा किया गया ।