विदिशा l कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री बीएल बिलैया ने आज विदिशा जिले में संचालित कृषि संबंधी योजनाओं की समीक्षा की एवं आगामी रबी मौसम में बोई जानी वाली फसलों हेतु बीज उर्वरक आदि की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

                समीक्षा उपरांत जैतपुरागोबरहेलाहांसुआ आदि ग्रामों का दौरा कर सोयाबीनधानउरदकोदो आदि फसलों का निरीक्षण किया। फसल निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप संचालक कृषि श्री केशव खपेड़ियाजिला सलाहकार डॉ डीके तिवारीवरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आरके शर्मा मौजूद थे। जिन्होंने फसलों एवं क्षेत्र की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। क्षेत्रीय कृषि विकास अधिकारी श्री अजय अग्रवालश्री गजेन्द्र रघुवंशीश्रीमती तरुणा नामदेवसुश्री रचना अहिरवार आदि अपने क्षेत्र में उपस्थित रहे।