कृषक निर्धारित तिथि तक फसल के उपार्जन के लिये पंजीयन अवश्य करायें, ताकि उपार्जन का लाभ प्राप्त हो
छिंदवाड़ा l भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 (रबी विपणन वर्ष 2024-25) में गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये कृषकों का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जा रहा है। गेहूं उपार्जन के लिये 5 फरवरी 2024 से पंजीयन प्रारंभ है और अगामी एक मार्च 2024 तक पंजीयन किया जायेगा। इसी प्रकार चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिये 20 फरवरी 2024 से पंजीयन प्रारंभ हो गया है जो आगामी 10 मार्च 2024 तक चलेगा। कृषक निर्धारित 14 सहकारी समितियों व सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषक एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, सायबर कैफे और स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कृषकों से अपील की है कि कृषक निर्धारित तिथि तक गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन के लिये पंजीयन अवश्य करायें, ताकि उपार्जन का लाभ प्राप्त हो सके।