पापकॉर्न मक्का का किया गया प्रदेश में प्रथम नवाचार

प्रति एकड 93500 रूपये का शुद्ध मुनाफा पाया किसानो ने।
छिंदवाडा़ l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार जिले मे पहली बार पॉपकार्न की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिग के तहत शाह नानजी नागसी एक्सपोर्ट प्रा.लि. गुजरात बेस्ट कंपनी द्वारा भूमिजा एफपीओ चांद के किसानों के साथ नवाचार कराया गया है, जिसमे नवाचार के तौर पर पॉपकार्न की 8 किस्मों को कंपनी के द्वारा एफपीओ के माध्यम से निःषुल्क बीज प्रदाय किया जाकर कॉन्ट्रेक्ट फार्मिग की गई।
कंपनी द्वारा प्रदाय समस्त किस्मों में च्.10 पॉपकार्न किस्म के सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हुए हैं। कृषकों के यहॉ माह नवंबर 2024 में 5 किस्मों का ट्रायल डाला गया था, जिसकी तुडाई 10 से 20 अप्रैल 2025 तक की गई, जिसमें च्.10 पॉपकार्न की उपज अधिकतम प्रति एकड़ 31 क्विटल भूट्टे प्राप्त हुए, जिसे कंपनी द्वारा 3500 रूपये प्रति क्विटल क्रय करने पर शुद्ध लाभ 93500 रूपये प्राप्त हुए। पॉपकार्न रबी मौसम में गेहॅू- मूॅग एवं रबी मक्का से अधिक फायदेमद साबित हुई हैं। भूमिजा एफपीओ के सीईओ श्री प्रदीप चौरसिया द्वारा बताया गया कि च्.10 पॉपकार्न के बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। कृषक जिले मे नई फसल के परिणामो एवं कम लागत मे अधिक लाभ को देखते हुए बहुत ही उत्साहित है एवं आगामी सीजन में 500 एकड़ तक की कार्ययोजना है।
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी पॉपकार्न को जिले के लिए अधिक उपयोगी बताया गया हैं। डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव डॉ. आर सी शर्मा द्वारा समस्त पैकेज ऑफ प्रेक्टिसेस के साथ पॉपकार्न को लिये जाने की बात कही गई, ताकि समय पर कीटव्याधि प्रबंधन किया जा सके और उच्चतम उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पॉपकार्न मक्के के जिले मे प्रथम बार किये गये नवाचार को बहुत उपयोगी बताते हुए कृषकों को अपनाने की सलाह दी गई हैं। साथ ही भूमि की उर्वरकता को बनाये रखने हेतु फसल चक्रण में जिस खेत में अनाज वाली फसल ली गई है, उस खेत मे दलहनी फसलों को लिये जाने की अपील की गई हैं।