किसान केवल एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं ही समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाएं

छिंदवाड़ा । कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में रबी उपार्जन की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपार्जन प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि पंजीयन केंद्र उन्हीं स्थानों पर संचालित किए जाएंगे, जहां पिछले सत्र में थे ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे केवल एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं ही समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने से प्रक्रिया बेहतर और सभी के हित में होगी। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि उपार्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को खत्म करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी। आवश्यकतानुसार प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।