छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में गांवों में कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री एवं आधार-आरओआर लिकिंग का कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। छिंदवाड़ा जिले की सभी तहसीलों के अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री एवं आधार-आरओआर लिकिंग कार्य के लिये अभियान रूप में पटवारी, स्थानीय युवा, सी.एस.सी. सेंटर द्वारा गांव-गांव में कैंप लगाया जा रहा है। किसान स्वयं भी मोबाईल एप फॉर्मर रजिस्ट्री एमपी, गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर फॉर्मर रजिस्ट्री निर्माण का कार्य कर सकते हैं।

        गांव-गांव में लगाये जा रहे कैंपों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व अधिकारियों द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार 15 फरवरी 2025 के पूर्व सभी पीएम किसान हितग्राहियों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का कार्य पूर्ण किया जाना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को फॉर्मर रजिस्ट्री बनाया जाना अनिवार्य है। यदि उनके द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं बनाई जाती है, तो शासन द्वारा जारी होने वाली आगामी किस्त प्राप्त होने में परेशानी होगी। अधीक्षक भू-अभिलेख छिंदवाड़ा ने जिले के सभी पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों से अपील की है कि 15 फरवरी 2025 के पूर्व अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से गांव-गांव में लगाये जा रहे कैपों में उपस्थित होकर अथवा पटवारी, स्थानीय युवा, सी.एस.सी. सेंटर द्वारा बनवायें, ताकि शासन की योजनाओं पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, कृषि अवसंरचना निधि और अन्य कृषि विकास ऋण, फसल बीमा का लाभ, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।