MP - अभिनेत्री के साथ हुई लूट,आंख में हमला कर भागा बदमाश

कटनी । छत्तीसगढ़िया अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ट्रेन क्रमांक 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी तभी कटनी जंक्शन के आउटर के पास अज्ञात बदमाश ने खिड़की से पर्स छीनकर भागने का प्रयास किया था, लेकिन ज्योत्सना ने उसका हाथ जोर से पकड़कर मदद के लिए आवाज लगाने लगीं। बदमाश ज्योत्सना के आंख में हमला करते हुए भाग निकला। ताम्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री से लेकर रेल अधिकारियों से मामले की रेल यात्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है, ताकि दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके। वही पूरे मामले पर कटनी जी आर पी थाने को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। पुलिस को भी सोशल मीडिया से जानकारी लगी है।