जबलपुर l कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने शुक्रवार 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित इस बैठक में नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत तथा विद्युत विभाग से संबंधित समास्याओं पर चर्चा की जायेगी। विद्युत विभाग तथा नर्मदा घाटी प्राधिकरण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।