सिस्टम के आगे पूर्व विधायक की पत्नी भी बेबस

कटनी जिले में जब कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने प्रशासनिक लापरवाही से नाराज होकर बड़वारा तहसील परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया और एक बड़ी घटना टल गई। रंजीता सिंह का आरोप है कि पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वह बीते छह माह से बड़वारा तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाया है। रंजीता सिंह ने कहा, “मैं लगातार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर अब भी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं अपनी जान दे दूंगी।” आश्चर्य का विषय है की स्वयं पूर्व विधायक की पत्नी इतनी बेबस नजर आ रही है निसंदेह जिनका सिस्टम से रोज सामना होता है l उनकी हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है l