छिंदवाड़ा l माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज मंडी प्रशासन द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से गुरैया सब्जी मंडी की लगभग 10 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 2 एकड़ भूमि से लगभग 175 व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाया गया।  
       गुरैया मंडी प्रशासक एवं एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन ने बताया कि गुरैया सब्जी मंडी में 175 व्यक्तियों द्वारा लगभग 2 एकड़ भूमि जो कि मंडी की पार्किंग के लिए आरक्षित की गई थी, उस पर अतिक्रमण कर सब्जी दुकानें संचालित की जा रही थीं। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्रमांक WPno. 2161/2018 में 8 सितंबर 2023 को पारित आदेश के परिपालन में गुरैया सब्जी मंडी परिसर में उपलब्ध भू-खंडों का आवंटन करने के उपरांत शेष बचे हुए भू-खंडधारियों को अतिक्रामक मानते हुए बेदखली करने के आदेश दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में अधिकांश व्यापारियों द्वारा 2 दिवस पूर्व स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया गया था, शेष बचे व्यापारियों का अतिक्रमण आज सोमवार को मंडी प्रशासन द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शांतिपूर्ण रही, जिसमें व्यापारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। अतिक्रमण हटाने की यह पूरी कार्यवाही मंडी प्रशासक एवं एसडीएम  छिंदवाड़ा श्री जैन के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय राणा, तहसीलदार छिंदवाड़ा शहरी श्री धर्मेन्द्र चौकसे व छिंदवाड़ा ग्रामीण श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, मंडी सचिव श्री सुरेश परते, देहात थाना प्रभारी श्री गनपत उईके, कोतवाली थाना प्रभारी श्री उमेश गोल्हानी व सूबेदार श्री राकेश तिवारी सहित लगभग 200 की संख्या में मंडी प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा संपन्न कराई गईl