मुरैना l राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि 2013 से पहले भारत में आतंकवादी आकर कहीं भी घटना, बंब फोड़ देते थे। आज 2014 के बाद का बदलता हुआ भारत हम और आप देख रहें है, यह बदलता हुआ भारत हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देन है। यह बात उन्होंने मुरैना प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, धौलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सतेन्द्र पाराशर, पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक श्री परशुराम मुदगल, समाजसेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री दिनेश डंडोतिया सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश दोंनो मिले हुये राज्य है, जिसमें धौलपुर और मुरैना में कोई अंतर नहीं है। पहले भरतपुर, धौलपुर जिले में आता था, मैं भरतपुर का रहने वाला हूं। यहां की गजक की मिठास मुरैना की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि मुरैना वीरों की भूमि रही है, यहां शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महान योद्धा ने जन्म लिया, जिन्हें मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मुरैना वह भूमि है, जहां स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले रामप्रसाद बिस्मिल पैदा हुये थे। मुरैना सांस्कृतिक गरिमा को दिखाता है, शहीद स्मारक शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाता है। यहां ऐसे वीर पुरूष जन्में, जिन्होंने मध्यप्रदेश की धरती पर मुरैना का नाम देश में आगे बढाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब से पद संभाला है, तब से भारत एक बदलते हुये परिवेश में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 2021 को धारा 370 को 5 मिनिट में खत्म कर दिया था, यही तो 21वीं सदी का भारत है। उन्होंने कहा कि आने वाले कल में भारत दुनिया का मुकुट होगा, यह मेरा विश्वास है।