छिंदवाड़ा l आज कृषक भारती को आपरेटिव लिमिटेड द्वारा सामूहिक चर्चा  कार्यक्रम ( स्वच्छता की भागीदारी किसानों की भागीदारी) का आयोजन सेवा सहकारी समिति मर्यादित  सिंगोड़ी में किया गया था l जिसमे मुख्य अतिथि श्री सोनू परिहार ( मंडल अध्यक्ष) समिति अध्यक्ष एवं विश्वनाथ जी सरपंच सिंगोड़ी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीईओ एवम नेतराम रघुवंशी sado एवम 150 किसान भाइयों एवम बहनों की उपस्तिथि रही l कार्यक्रम में कृभको बीज , सिवारिका ,जिंक सल्फेट एवम तरल जैव उर्वरक के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी साझा की गई l मंडल अध्यक्ष  के द्वारा सहकारी बैंक से मिलने वाले लाभ एवं मक्का एवं गेंहू फसलों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी गई sado सर जी के द्वारा रासायनिक एवम जैविक किट प्रबंधन एवं सॉइल टेस्टिंग के बारे में जानकारी दिया गया l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कनिष्ठ क्षेत्रिय प्रतिनिधि छिंदवाड़ा के द्वारा किया गया l