जबलपुर l अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री रवि कुमार आमवंशी अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा द्वारा आज ग्राम धमधा के कृषक श्री जयराम केवट के खेत में की जा रही जैविक खेती का निरीक्षण किया गया। श्री पटेल द्वारा विगत 10 वर्षों से स्वयं की 5 एकड़ जमीन पर जैविक खेती की जा रही है, मध्यप्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था भोपाल से विगत दिनों इन्हें प्रथम वर्ष का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। श्री जयराम केवट ‌द्वारा बताया गया कि, उनके पास पांच देसी गाय हैं जिनसे उन्हें दूध के साथ-साथ गोबर एवं गौमूत्र भी प्राप्त होता है। गायों से प्राप्त गोबर एवं गौमूत्र से किसान द्वारा जीवामृत, धन जीवामृत का निर्माण कर खेत में उपयोग किया जा रहा है। साथ ही घर पर बने गोबर गैस प्लांट से निर्मित गैस का उपयोग घर का भोजन तैयार करने में करते हैं, जिससे एलपीजी गैस की बचत होती है। बायोगैस प्लांट से निकली स्लरी से केंचुआ खाद का निर्माण कर स्वयं के खेतों में उपयोग किया जा रहा है। साथ ही पौधों की बढ़वार के लिये जीवामृत, धन जीवामृत एवं कीटनाशक के रूप में स्वयं के द्वारा निर्मित नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र आदि का उपयोग श्री केवट ‌द्वारा किया जाता है। फसल सुरक्षा के लिये बाजार से कीटनाशक फफूंदनाशक आदि दवा क्रय नहीं करना पड़ता, जिससे खेती में लागत कम होती है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि, उत्पादित फसल के बाजार में अच्छे दाम प्राप्त हो रहे हैं। जैविक खेती से प्राप्त फसलें स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं मृदा उर्वरकता में वृद्धि करती हैं। निरीक्षण के दौरान वृषभान अहिरवार, कृषि विस्तार अधिकारी, कृषक नरेन्द्र साहू, भूपेन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र पटेल, अजय पटेल, अमित केवट सहित स्थानीय कृषक उपस्थित रहे।