सीहोर जिले में खरीफ फसलों जैंसे सोयाबीनधान, 'मक्काअरहरज्वारकी बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान समय में खेत को साफ रखने के लिए खरपतवार से मुक्त रखनेकुल्पा-डोरा चलानेरसायनिक नींदा नियंत्रणकीट व रोगों से बचाव का है। वर्तमान समय में सोयाबीन की फसल में पत्ती काटने वाले कीटतना मक्खी व मक्के की फसल में इल्ली का प्रकोप देखने को मिल रहा है। सोयाबीनमक्का में दवा का छिड़काओं करें और सोयाबीन व उड़द की फसल में पत्ती खाने वाले कीट से बचाव के लिए क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हैक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन की फसल में तना मक्खी कीट से बचाव के लिए थायोमिथाक्जाम

       मक्का की फसल में इल्ली के नियंत्रण के लिए क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। ग्रीष्मकालीन सब्जियों में कीट नियंत्रण के लिए बीटासायफ्लूथीन वरिष्ठ वैज्ञानिक व इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 350 मिली प्रति प्रमुखकृषि विज्ञान हैक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में चने की इल्ली व तम्बाकू की इल्ली से बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध विषेष प्रकार के फैरोमेन ट्रेप लगाएं।टी आकार की खूंटी... सोयाबीनमूंगकी फसलों में पक्षियों के बैठने के लिए 40-50 टी आकार की खूंटी प्रति हैक्टेयर लगाएं।

सोयाबीन,धान,मक्का,अरहर की फसलों के नियंत्रण के लिए ये दवा का छिड़काव करें

      पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए हेलाक्सिफॉफ आर मिथाइल 10.5 ई.सी. मात्रा 1-1.25 लीटर अथवा प्रोपाक्विजाफॉफ 10 ई.सी. 500-700 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए क्लुथियासेट मिथाइल 10.3 ई.सी. मात्रा 125 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। धान में खरपतवार नियंत्रण... धान की सीधी बुवाई या रोपाई वाली धान में संकरी पत्ती के खरपतवार के लिए फिनॉक्सीप्रॉप पी. इथाइल 9.3 ई.सी. मात्रा 600-700 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए बिसपाइरीबैक सोडियम 10 ई.सी. मात्रा 250 ग्राम प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। अरहरव उड़द में... खरपतवार नियंत्रण के लिए इमिजाथपायर मात्रा 1.0 लीटर अथवा इमिजाथपायर + प्रोपाक्विजाफॉफ मात्रा 2.0 लीटर प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। मक्का में... टोपरामिजान मात्रा 100 ग्राम अथवा ट्रेम्बोट्रियान मात्रा 285 ग्राम प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व तना मक्खी का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल का उपयोग करें। सकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व हरि अर्द्धकुण्डलक इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ इण्डोक्साकार्ब का उपयोग करें। सकरी-चौड़ी पत्ती खरपतवार व तम्बाकू की इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ क्विनालफॉस का उपयोग करें।

      धान में उर्वरक प्रबंधन... धान की रोपाई के समय मचाई के बाद डीएपी मात्रा 130 किग्रा प्रति हेक्टेयर पोटाश मात्रा 67 किया प्रति ट्रैक्टेयर पूरी मात्रा एक बार में डालें एवं यूरिया की कुल मात्रा 166 किग्रा प्रति हैक्टेयर को 3 बार में डालें। धान लगाने के 15-20 दिन बाद जिंक सल्फेट 21% 25 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से डालें। पक्का बिल जरूर लें... कृषि आदान कीटनाशकफफूंदनाशकखरपतवारनाशक आदि खरीदते समय पक्का बिल अवश्य ले उत्पाद पर बैच नम्बरलॉट नम्बरमैनुफैक्चरिंग डेट व एक्सपाइरी डेट अवयस देखें।