भोपाल l पिछडा़ वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया l पूरा भोपाल फ्लेक्स, पोस्टर से पट गया था l मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि शहर के अंदर के गली - कूचों तक में उनके जन्मदिन की बधाई के फ्लैक्स,पोस्टर नजर आ रहे थे l एक दिन पहले से ही उनके शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बंगले पहुंचकर बधाई देना शुरू कर दिया था l जन्मदिवस के दिन उनके बंगले पर हजारों हजार कार्यकर्ता उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे l  सड़कों से उनके बंगलें की ओर आ रही मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के जन्मदिन के फ्लेक्स लगी गाड़ियों से  मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर जिंदाबाद के नारों की आवाज आ रही थी l मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने भी जन्मदिन की शुभकामना देने आने वाले आगंतुकों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की थी l कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया l उनके बंगले के सामने जोरदार आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां भी बांटी गई l