18 से 28 अक्टूबर तक ग्रामो में चौपाल पर होगी कृषक संगोष्ठियां
शाजापुर जिले के चयनित ग्रामों में 18 से 28 अक्टूबर 2024 तक चौपाल पर कृषक संगोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल पर होने वाली संगोष्ठियों में जनप्रतिनिधि, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी आदि से जुड़े कृषको को आमंत्रित किया जायेगा। संगोष्ठियों में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की आय दुगनी करने एवं लागत कम करने के संबंध में तकनीकी ज्ञान एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से किसानों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही चौपाल में कृषि विकास की सभी योजनाओं की जानकारी, स्वाईल हैल्थ कार्ड, मृदा में पौषक तत्व की मात्रा कम होने से कौन-कौन से फर्टिलाईजर एवं माईक्रोन्यूट्रेट के उपयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा इनके विकल्प के रूप में कौन सा उर्वरक उपयोग में लिया जाये इसकी जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कृषक संगोष्ठियों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, सहकारिता तथा जल संसाधन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करते हुए ग्राम चौपाल का कैलेंडर जारी किया है।
कैलेंडर अनुसार जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम खोरियानायता में 18 अक्टूबर, झोंकर में 19, मोरटा में 21, छतगांव में 22, बेरछा में 23, गोपीपुर में 24, सतगांव में 25, सिरोलिया में 26 तथा मक्सी में 28 को ग्राम चौपाल होगी l जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम दुपाड़ा में 18 अक्टूबर, करजू में 19, गुलाना में 21, मदाना में 22, सलसलाई में 23, मटेवा में 24, दुधाना में 25, डोकरगांव में 26 तथा जलोदा में 28 को ग्राम चौपाल होगी। जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम अवन्तीपुरबड़ोदिया में 18, उगली में 19, खेड़ीमंडलखां में 21, भ्यानाजाधोपुर में 22, जेठड़ा में 23, हड़लायकला में 24, पोलायकला में 25, चाकरोद में 26 तथा पटलावदा में 28 को ग्राम चौपाल होगी। कालापीपल जनपद पंचायत के ग्राम खोकराकलां में 18 अक्टूबर, पाड़लिया में 19, बेरछादातार में 21, नान्दनी में 22, रनायल में 23, बेहरावल में 24, कमालपुर में 25, पोचानेर में 26 तथा रिछड़ी में 28 को ग्राम चौपाल होगी।