किसान भाई जिन खेतों में फसल की बुवाई हो चुकी है, उन खेतों की मेड़ो पर उगने वाले खरपतवारों को नष्ट कर दें

टीकमगढ़ l मौसम आधार कृषि परामर्श सेवायें अंतर्गत प्राप्त जानकारी अनुसार आने वाले 5 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ एक दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने तथा आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान 23 से 24 डि.से. के बीच रहने की संभावना है। हवा की गति औसत गति 10 से 21 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
आनेवाले 5 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ एक दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने तथा आसमान में बादल छाये रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किसान भाई बिजली चमकने के समय खुले आसमान में जाने से बचे तथा पशुओं को भी खुले में ना रखें, क्यों कि बिजली गिरने का खतरा बना रहता हैं। आनेवाले 5 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ एक दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए तथा पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने पर जिन किसान भाईयों की धान की नर्सरी तैयार है, वे मुख्य खेतों में रोपाई का कार्य करें तथा बुबाई से पूर्व ओजोटोबेक्टर के घोल में 30 मिनिट तक डुबोकर रोपाई करें।
आनेवाले 5 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ एक दो स्थानों में मध्यम से भारी वर्षा होने तथा आसमान में बादल छाये रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई उड़द, मूग़ं, तिल तथा मूंगफली आदि की उन्नत किस्मेंरू- एक से अधिक किस्मों का चयन करें और बुवाई से पहले बीज को 2.0 ग्राम थीरम और 1.0 ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति किलो और ट्राईकोडर्मा विरीडी 8-10 ग्राम/कि.ग्रा. की दर से बीज को उपचारित कर बुवाई का कार्य पूरा करें।
किसान भाई कद्दूवर्गीय सब्जियों में हानिकारक कीट-बिमारियों की निगरानी का कार्य करते रहें तथा इनके बेलों को भूमि से ऊपर चढ़ाने की व्यवस्था करें ताकि वर्षा से सब्जियों की लताओं को गलने से बचाया जा सके। जामुन, आंवला, अमरूद तथा आम की देशी पौधौं की शाखाओं के पौधौं के ऊपर कलमी पौधौं के कलम बांधने का अनुकूल समय है। अतः किसान भाई इस कार्य को पूरा करें।
वर्षा का गंदा पानी तालाबों से पीने से पशुओं में पेट के कीड़ो के अतिरिक्ति कुछ छूत के रोग भी हो जाते हैं। अतः उन्हें पशु चिकित्सक की सलाह से क्रमिनाशक दवाई 15-20 दिन में एक बार अवश्य पिलाएं।बकरियों को भीगने से बचायें अन्यथा उन्हें दस्त, निमोनियां की शिकायत हो सकती है।