भोपाल l पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि केन्द्रीय बजट 2024-25 सभी वर्गों के कल्याण और सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण का बजट है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 2024-25 का ऐतिहाहसिक बजट प्रस्तुत किया गया है।

बजट में सभी वर्गों के कल्याण का ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्र में बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। बजट में किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गों के लिये प्रावधान किये गये। बजट में आयकरदाताओं को राहत देने के प्रावधान किये गये हैं। इससे अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे। किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है।मंत्री श्रीमती गौर ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को ऐतिहासिक बजट के लिये आभार व्यक्त किया है।