सीईओ श्री सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक 26776 मैट्रिक टन फाॅशफेटिक (डीएपी एनपीके) खाद एवं 18864 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है और वर्तमान में भी समस्त समितियो में स्टाॅक उपलब्ध है तरल खाद भी समितियों के माध्यम से कृषकों की खेती की लागत को कम करने के लिए वितरित किए जा रहे है।