खाद की कमी नहीं है, राजस्व व कृषि अधिकारी वितरण व्यवस्था में सुधार लायें
मुरैना जिले में रबी सीजन के लिये खाद सभी किसानों को उपलब्ध हो, इसके लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सभी राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद वितरण केन्द्रों पर सर्वर की दिक़्क़त आता है तो तत्काल ऑफलाइन ही वितरण कराना सुनिश्चित करें। कहीं किसी सेन्टर पर लंबी लाइन और झुंड के बारे में शिकायत नहीं चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टोकन वितरण और खाद वितरण के पॉइंट अलग-अलग होना चाहिये, टोकन वितरण और खाद वितरण का समय अलग-अलग होना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि वितरण व्यवस्था में कृषि विभाग या मार्केफेड की कोई दिक़्क़त आती है तो तत्काल राजस्व अधिकारी मुझे अवगत करायें। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना जिले में शुक्रवार को डीएपी की रैक पुनः आने वाली है, इसलिये मुरैना जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानो को खाद मिले, यह अधिकारी सुनिश्चित करें।