केंचुआ खाद निर्माण प्रशिक्षण की परीक्षा संपन्न

उमरिया । भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित संस्थान के प्रबंधक तरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुवाही पंचायत भवन में ग्राम पंचायत गुरुवाही एवं मझौली के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली एवं प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिवस कार्य कर चुके परिवारों तथा स्व सहायता समूह की 35 महिला एवं पुरुषों को डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण रूडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार भोपाल के निर्देशन में डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित आशीष खरे मैहर द्वारा मौखिक परीक्षा ली गई। डेयरी फार्मिंग में गाय भैंस की नस्लें ,कृत्रिम गर्भाधान ,संतुलित पशु आहार विभिन्न चारा डेयरी शेड स्वच्छ दूध उत्पादन पशुओं में होने वाले विभिन्न रोग उनका नियंत्रण टीकाकरण तथा केंचुआ खाद एवं विभिन्न जैविक कीटनाशकों के निर्माण तथा फसलों में उपयोग की विधि एवं पशुपालन से लाभ तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा संपन्न कराने में संस्था के कर्मचारी तरुण कुमार सिंह आरबी जयसवाल आशीष सोम कुमार कपिल एवं जगत राठौर ने सहयोग किया।