सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने केवलारी विकासखण्ड क्षेत्र के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंघल ने उपार्जन केन्द्र चंदनवाड़ा, थॉवरी एवं छुई, धनागढ़ा तथा राहीवाड़ा पहुंचकर उपार्जन हेतु केन्द्र में पहुंचे गेहूं फसल का अवलोकन किया, साथ ही केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश उपार्जन प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में आवक का आंकलन कर बारदाना, हमाल आदि की व्यवस्था रखने तथा  भण्डारण एवं परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को एफ.ए.क्यू. मानक का ही गेहूं उपार्जित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ केन्द्रों में पंखा, छन्ना आदि की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया है। निरीक्षण के समय अनुविभागीय अधिकारी केवलारी श्री आशीष सिंह, सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा, डीएमओ श्री परतेती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।