रुकी किसान सम्मान निधि की जांच कर एस.एल.आर करें भुगतान की कार्यवाही

कटनी - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आये लगभग 116 आवेदकों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखते हुये अपना आवेदन अधिकारियों को दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए यथोचित् निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सहित तहसीलदार नेहा जैन नें भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में कटनी तहसील अन्तर्गत ग्राम सलैया से आये शेख इस्लाम ने किसान सम्मान निधि की राशि बैंक खाता में नहीं आने की जानकारी से अवगत कराते हुए आवेदन कलेक्टर श्री प्रसाद को दिया। शेख इस्लाम ने बताया कि उसके द्वारा भूमि के समस्त दस्तावेज हल्का पटवारी को दे दिए गए है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा एस.एल.आर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में ग्राम छपरा निवासी साहब लाल के खाते मे अगस्त 2023 से किसान सम्मान निधि की राशि न आने पर एस.एल.आर को निर्देशित किया गया। चाका से आईं आवेदिका स्नेहलता मिश्रा पिता स्वर्गीय विजय कुमार परौहा द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर से बताया कि उसके पिता स्वर्गीय विजय कुमार परौहा की मृत्यु के पश्चात मॉ सुमित्रा देवी परौहा एवं बहन रेखा तिवारी के नाम चाका स्थित भूमियों का नामांतरण न होने के कारण कृषि उपकरण अनुदान संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार कटनी नगर को शिकायत के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।