सिंगरौली / वार्ड 30 में आयोजित विकशित भारत संकल्प यात्रा शिविर  का सुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम  निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियो द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री शाह ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांरटी में दम है। परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लाभार्थी यात्रा से जुड़ रहे हैं। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल व आत्मनिर्भर बना रही है। गारंटी वाहन घर-घर पहुंच रही है और लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है।   

       विधायक ने विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा में पहुंच कर शासन की जन कल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करना है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित सभी योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन अभियान आदि से अवशेष व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेगा। लाभार्थियो को संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा किने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहे है।उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । उन्होने कहा कि हितग्राही आगे आकर अपनी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ उठाये।इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल,रामनेश शाह, संतोष शाह, आषीश बैस, संजय सिंह,अंजना शाह, राम मिलन भारती,वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, सरोज शाह,संदीप चौबे, अर्जुन गुप्ता, नगर निगम के सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार जोन भूपेन्द्र सिंह, सभी वार्ड प्रभारी एवं आम जन उपस्थित रहे।