पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाकर कृषक ओंकार है, खुश
कटनी - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिले के कृषकों के लिए बेहद ही मददगार साबित हो रही है, योजनान्तर्गत एक वर्ष में 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद से किसानों को खेती लागतों को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिल रहा है।कटनी जिले की तहसील रीठी के ग्राम रेपुरा में रहने वाले कृषक ओंकार मिश्रा भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का लाभ पाकर बेहद खुश है, वे कहते है कि योजना ने किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया है, योजना से कृषक अपनी खेती की लागत और तुरंत की जरूरतें पूरी करने में पूर्णतः समर्थ हो गये हैं। वे कहते है कि खेती-किसानी के लिए अब वे किसी सेठ-साहूकार से कर्ज नहीं लेते, योजना में मिलने वाली राशि से खाद-बीज-दवा-उर्वरक व अन्य जरूरतें पूरी करने में बड़ी राहत मिल गई है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद देता हूँ।