बड़वानी / राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में सहकारी बैंको के माध्यम से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियॉ ( पैक्स ) द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरन्तर रखे जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है । राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में गत वर्ष के समान वर्ष 2024-25 के लिये बेसरेट 10 प्रतिशत रहेगा । खरीफ 2024 सीजन हेतु देय तिथि ( ड्यू - डेट ) 28 मार्च 2025 तथा रबी 2024-25 सीजन हेतु देय तिथि ( ड्यू - डेट ) 15 जून 2025 नियत रहेगी । इसी प्रकार अल्पावधि फसल ऋण लेने वाले सभी किसानो को गत वर्ष के समान 1.5 प्रतिशत ( सामान्य ) ब्याज अनुदान तथा खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित ड्यू- डेट तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानो को 4 प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप ( अतिरिक्त ब्याज अनुदान ) राज्य शासन द्वारा दिया जायेगा ।