बड़वानी /कृषि उपज मंडी समिति बड़वानी द्वारा उपमंडी सिलावद एवं अतिरिक्त प्रागंण पाटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों एवं हाट बाजारों में कृषि उपज के प्रचार-प्रसार हेतु कृषि जागरुकता रथ के माध्यम से किसानों को अपनी कृषि उपज को मंडी प्रागंण में ही लाकर नीलामी के माध्यम से विक्रय करने एवं उचित मुल्य व सही तौल एवं नगद भुगतान प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया है। जागरूकता हेतु किसानों को बताया गया कि किसी बिचोलियें (गैर लायसेंसधारी) के प्रलोभन में न आकर एवं चेक के माध्यम से राशि न लेने व अपनी फसल को मंडी प्रागंण में विक्रय के पश्चात उसी दिन 2 लाख तक का नगद भुगतान एवं अधिक राशि होने पर शेष राशि आर.टी.जी.एस./एनी.एफ.टी. के माध्यम से प्राप्त करना एवं व्यापारी द्वारा कृषि उपज का उसी दिन भुगतान न करने के संबंध में लिखित रुप से मंडी प्रशासन को अवगत करना आदि के बारे में किसानों को रथ के माध्यम व प्रचार-प्रसार के माध्यम से व लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रतिदिन जागरुक किया जा रहा है।