बालाघाट l लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में शनिवार को स्वीप गतिविधी का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यपालन अधिकारी सुश्री दीक्षा जैन जपं वारासिवनी के मार्गदर्शन में शनिवार को स्वीप गतिविधी अंतर्गत कृषक सम्मेलन का आयोजन विकासखण्ड वारासिवनी ब्लॉक स्तर में एवम ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतो में किया गया जिसमें कृषक भाई, बहने, सचिव, जीआरएस, कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक विकास खंड प्रबंधक, स्वीप सहायक नोडल समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक पीएमवायजी, स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित हुए, जिसमें कृषक भाई बहनों को लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मत के अधिकार का उपयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्र के इस महा पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।