मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बड़वानी /कलेक्टर सुश्री सनोबर ने जिले के ग्राम टिघाली निवासी राकेश बारेला की मृत्यु कृषि कार्य करते समय करंट लग जाने से हो जाने पर उसके निकटतमक परिजन पत्नि श्रीमती निरमाबाई पति राकेश को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत स्वीकृत की है।