भोपाल l आज सदन में चर्चा के दौरान जब कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत बोल रहे थे कि कुलपति शब्द को कुलगुरु करने से क्या होगा ..? तभी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भंवर सिंह शेखावत जी छात्र नेता रहे हैं ,मेरे गुरु भी रहे हैं l परीक्षा के दौरान छात्र नेता अलग कमरे में बैठकर नकल किया करते थे परंतु भंवर सिंह शेखावत पूरी ईमानदारी से परीक्षा दिया करते थे l विजयवर्गीय की बात पर सदन में ठहाके लग गए l