डिंडौरी । भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और पार्टी के कार्यकर्ता हमारी प्राथमिकता है। सत्ता केवल एक माध्यम भर है, जनता की सेवा करना ही पार्टी का हमेशा मकसद रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य 400 पार है,इसके लिए कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर उनके हाथ को मजबूत किया जा सके। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने डिंडौरी के कोडार्क मैरिज गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री नल जल योजना सहित कई  योजनाओं के माध्यम से चार वर्गो जिसमें गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, किसान कल्याण के लिए हमारी सरकार ने निरंतर कार्य किया है। सम्मेलन को केंद्रीय राज्यमंत्री व लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते, व भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने भी संबोधित किया।

500 सालों बाद अयोध्या में हुआ राम मंदिर का निर्माण
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 500 वर्षो के बाद अयोध्या मे श्री रामलला का भव्य मंदिर निर्माण ,धारा 370 एवं तीन तलाक जैसे गंभीर एवं पुराने विवादों का निपटारा हमारी केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्तृव वाली सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग का उत्थान किया है। पार्टी की जनहितैषी योजनाओं और लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे संवाद कर जानकारी देना पार्टी कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए।  

हर बूथ को जीतना है- श्री फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय राज्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर बूथ को जीतने के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत मानकर काम करने की आवश्यकता है। हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट पार्टी को हासिल हो इस दिशा में काम करना है, ताकि बड़ी जीत के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर उनके हाथ को मजबूत किया जा सके। श्री कुलस्ते ने कहा कि कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इसके अलावा लोगों को भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को पूर्व की सरकारों के कामकाज से तुलना करके लोगों को जानकारी देना प्राथमिकता होनी चाहिए। 
बैठक को जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया एवं अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री पंकज सिंह तेकाम ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री जयसिंह मरावी व आभार विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर छ.ग. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संजय साहू, श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कार्यालय प्रभारी श्री राजेन्द्र पाठक,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूदेश परस्ते, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह ठाकुर सहित विधानसभा संयोजकों सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मोजूद रहे।