प्राकृतिक संपदा संरक्षण और जागरूकता पर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ ।
अलीराजपुर । जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा प्राकृतिक संपदा संरक्षण एवं उसके प्रति जागरूकता को लेकर वृहद कार्यशाला और कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वय से आयोजित किया गया l कार्यक्रम में जहां बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे वही जनप्रतिनिधि और कृषि वैज्ञानिकों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे राष्ट्रीय पादप अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के द्वारा आदिवासी उप योजना के तहत आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला में स्थानीय बीजों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु कृषक बहने एवं किसान भाइयों को जागरूक किया गया l
मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत, जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह, एसडीएम जोबट श्री अर्थ जैन के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में 200 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया l
नई दिल्ली से के अनुवांशिक संस्थान से कार्यक्रम में पहुंचे डॉ दिनेश प्रसाद सेमवाल, डॉ ओमप्रकाश धारीवाल और डॉ साधना मौर्य ने किसानों को कार्यक्रम के संबंध में जहा तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई वही मुख्य अतिथियों को भी राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के प्राकृतिक संपदा संरक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया l
कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राकेश यादव ने स्थानिक कृषकों को बीज संरक्षण और कम लागत में किस तरह से प्राकृतिक खेती लाभप्रद होती है इस पर जानकारी दी l
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती के साथ पशुपालन किस तरह से आय में वृद्धि करता है इस पर विशेष रूप से समझाइश दी गई l वही नशा मुक्ति के साथ ताजी सब्जियां लगाने दूध उत्पादन का व्यवसाय करने पर पर भी जागरूक किया गया l
जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत ने क्षेत्र के किसानों कैसे सब्जियों और फसल का उचित मूल्य मिल सकता है इस पर विस्तार से जानकारी दी l
जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में कृषिगत कार्यों से अधिक किसानों के साथ जोड़े जाने पर जोर दिया तथा उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अधिक से अधिक ऐसी तकनीक जिसमें कम लागत में किसानों को अधिक लाभ मिले इस पर समझाइश देने की बात भी कही l उन्होंने मोटे अनाज की खेती पर हो रहे काम पर भी किसानों से चर्चा की l उन्होंने कहा कि मोटे अनाज/ श्री अन्न के क्षेत्र में जिले में बहुत संभावनाएं है।
कार्यक्रम में कृषकों ने अपने स्थानीय बीज प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा किया गया इस अवसर पर किसानों को खेती में उपयोगी सामग्री का वितरण भी विशेष रूप से किया गया ।
कार्यक्रम में डीडीए कृषि विभाग श्री सज्जन सिंह चौहान आत्मा परियोजना के श्री दादू सिंह मौर्य के साथ डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर मिरेकल मिलेट की टीम भी उपस्थित थी l