रीवा l प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को अब हर वर्ष 12 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हो रही है। किसानों को राशि प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते में आधार संख्या दर्ज कराना तथा बैंक खाते को डीबीटी कराना आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी पटवारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पटवारी छूटे हुए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए उनकी आधार संबंधी जानकारी प्राप्त कर तत्काल ई केवाईसी करें। सभी पटवारियों को ऐसे किसानों की सूची प्रदान की गई है। किसान पटवारियों को आधार संख्या की जानकारी प्रदान करके ई केवाईसी में सहयोग करें। अग्रणी बैंक प्रबंधक सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के माध्यम से किसानों के खाते डीबीटी कराएं। जिससे किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो सके।