शहडोल l प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों के समग्र विकास के लिए अनेकों योजनाओ का क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा  जिला प्रशासन शहडोल द्वारा शहडोल जिले के पात्र किसानों को योजनाओ का लाभ भी दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तहसील सोहागपुर ग्राम पिपरिया निवासी श्री कैलाश यादव को  किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि कार्य हेतु 6 हजार रुपए की राशि प्रदान किया जाता है। श्री कैलाश यादव का कहना है मुझे किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो राशि प्रदान की जाती है उससे मुझे कृषि का कार्य करने में काफी सहूलियत होती हैं और उन पैसों से खाद, बीज जैसे अन्य चीजों को खरीदने में मदद मिलती हैं। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसानों के हित में इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने एवं उनका लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं।