दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जनपद जबेरा के ग्राम घटेरा, मनगुवा मानगढ़, बनवार पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुये। इस दौरान राज्यमंत्री श्री लोधी से घटेरा ग्रामवासियों ने बताया कि लगभग 3 माह से ट्रांसफर जला हुआ है, जिस पर उन्होंने दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए निर्देशित किया।

            इसी क्रम में राज्यमंत्री श्री लोधी बनवार पहुंचे एवं श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुये। उन्होंने कहा 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी सम्मिलित होंगा। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं से सभी का मनमोह लिया था और राक्षसों का बध करके धर्म की रक्षा की। भगवान श्री कृष्ण गायों की सेवा करते थे। जब इन्द्र देव को लगने लगा था कि मैं ही सबसे शक्तिशाली हूं तब श्री कृष्ण ने इन्द्र देव की पूजा बंद करवाकर गोवर्धन की पूजा की थी, जिससे क्रोधित होकर इंद्रदेव ने अधिक वर्षा करवाई फिर श्री कृष्णा ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठाकर समस्त गोकुलवासियों की रक्षा की थी। इसलिए हम कभी घमंड ना पालें और हरि का भजन करें, प्रभु की शरण में सभी पाप कट जाते हैं।